पशुओं के आहार और गौशाला पहुंचाने के लिए विकास त्रिपाठी ने दी सहायता राशि


थाना अमदरा द्वारा कंटेनर में ले जा रहे गौ तस्करो पर हुई कार्यवाही
मैहर दर्पण। अमदरा थाना क्षेत्र में एक कंटेनर में कई सारे पशुओं को भर कर ले जा रहे थे लेकिन जैसे ही पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई और वाहन पकड़े कि वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया पकड़े गए कंटेनर कि जब तलाशी ली गई तो उसमें करीब 70 से अधिक अधिक मवेशी मिले गाड़ी को जप्त कर अमदरा थाने लाया गया पशुओं के भोजन आर और गौशाला पहुंचाने के लिए पुलिस के पास कोई साधन नहीं थे इसकी जानकारी मैहर विधायक पुत्र विकास त्रिपाठी को दी गई उन्होंने अमदरा पहुंचकर सरपंच मुरली गुप्ता को ₹10000 सहायता राशि के रूप में प्रदान किए और पशुओं के आहार एवं देवी जी में संचालित गौशाला में पशुओं को सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई विकास त्रिपाठी के इस प्रयास के लिए वहां पर मौजूद सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी जनता एवं पुलिस प्रशासन ने बधाई दी और उनके इस प्रयास की सराहना की ।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन एवं SDOP हिमाली सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमदरा द्वारा गौवंश के तस्करो पर की गई कार्यवाही ,एक कन्टेनर में गौवंश को ले जाने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी अमदरा द्वारा मय हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचकर कंटेनर को पकड़ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम ,पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवं मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमें 63 नग बैल कुल कीमती 250000 एवं कंटेनर कीमती करीब 20 लाख कुल कीमती 22 लाख 50 हज़ार का मसरूका बरामद की गई।
अप. क्र. 153/21 सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी हरीश दुबे ,उपनिरीक्षक आशीष वरकड़े,
कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक दशरथ सिंह ,प्रधान आरक्षक अजय त्रिपाठी, कार्याहक प्रधान आरक्षक अशोक सिंह,आरक्षक नितिन कनौजिया, आरक्षक अखिलेश्वर सिंह आरक्षक जितेंद्र पटेल आदि।



