45 से अधिक आयु के पत्रकारों को लगाया गया टीका

मीडिया ने जिलेवासियों से की कोविड टीका लगाने की अपील
मण्डला। 1 अप्रैल से शासन के निर्देशानुसार 45 वर्ष से अधिक की आयु के सभी नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों में निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् आम जनता को कोविड का टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के मीडिया बंधुओं ने जीएनएम ट्रैनिंग सेंटर में पहुंचकर कोविड का टीका लगवाया। टीका लगवा चुके पत्रकार साथियों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि आम जनता भी कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं, यह टीका सुरक्षित है। इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें एवं अपने नजदीकि टीकाकरण केन्द्रों में जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। सभी मीडिया साथियों ने जिले की जनता से अपील की है कि कोविड का टीका लगाने के साथ-साथ शासन एवं प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। जिले को कोरोना से बनाने के लिए सभी के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।



