जिले में कोरोना कर्फ्यू फिर कैसे बिक रही है ठिकानों से अवैध शराब

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में कोविड-19 से निपटने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है,बावजूद जिले के चिन्हित ठिकानों से अवैध शराब की बोतलें बेची जा रही है। बताया गया कि पिछले दिनों शाहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरोना कर्फ्यू के दौरान तहसीलदार ऋषभ ठाकुर द्वारा अपने स्टाफ के साथ शनिवार को क्षेत्र के चिन्हित स्थानों का जायजा ले रहे थे। तभी सूचना के बाद तभी एक ढाबा में दबिश देकर अवैध रूप से रखी दो पेटी शराब पकड़ी गई। मिलीं जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र शहपुरा अंतर्गत बिछिया क्षेत्र के एक ढाबा में लोगों का जमावड़ा लगा था, उसी दौरान शहपुरा तहसीलदार ढाबा पहुंचे और भीड़ को अलग करते हुए तलाशी करते हुए शराब बोतलें जब्त की गई है। संचालक पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की करते हुए अवैध शराब की जब्ती कर शराब को बिछिया पुलिस चौंकी को सुपुर्द कर दिया गया है। बताया गया कि क्षेत्र में शासन प्रशासन द्वारा लगातार कोविड-19 संंकमण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है, बावजूद कुछ लोग नियमों को ना मानकर सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं, ऐसे लोगों पर पुलिस भी अब सख्ती से कार्रवाई करती नजर आ रही है।



