कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उलंघन पर आधा दर्जन दुकानें आगामी आदेश तक के लिए सील

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे, जिससे मरीजों की संख्याओं में भी इजाफा हो रहा है,मौत का आंकड़ा भी आधा दर्जन से ज्यादा का पहुंच चुका है।गंभीरता को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, जिससे की कोरोना वायरस संंकमण की चैन को तोड़ा जा सके। लेकिन जिले में कोरोना कर्फ्यू के बाद भी कुछ कथित व्यापारी चोरी छिपे अपनी अपनी दुकान दारी करने में लगे हुए हैं। कल शनिवार को सूचना के बाद एसडीएम महेश मंडलोई ने छापामार कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय के लगभग आधा दर्जन दुकानें को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि शासन के दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर एसडीएम महेश मंडलोई व सीएमओ नगर परिषद राकेश शुक्ला की टीम ने छापामारी कार्यवाही करते हुए दुकान संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आगामी आदेश तक दुकानों को सील किया गया है।
कोरोना कर्फ्यू में तम्बाकू से उत्पादक सामग्री की चल रही कालाबाजारी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को एसडीएम व नगर परिषद की संयुक्त कार्यवाही के दौरान सब्जी मंडी स्थित अमित ट्रेडर्स, शांति किराना मेन रोड में स्थित अज्जू किराना, अमरकंटक रोड़ स्थित पुरानी डिंडोरी में लक्ष्मी किराना स्टोर सहित अमरकंटक रोड़ पर की गई अन्य कार्यवाही शामिल हैं। मुख्यालय के नर्मदा पुल पर की एक दुकान पर एसडीएम द्वारा चालानी कार्रवाई भी की गई है। बताया गया कि शासन प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू में फल व सब्जी की दुकानों को सुबह 9.00 से 12:00 बजे तक संचालन करने की अनुमति दी गई है अन्य प्रतिष्ठानों के संचालन पर पूर्णतः प्रतिबन्ध जारी किया है। बावजूद जिला मुख्यालय में किराना सहित अन्य दुकानदार कालाबाजारी की नियत से चोरी छुपे सामग्री विक्रय कर रहे है, यह बात भी सही है कि ग्रामीण अंचलों के छोटे दुकानदार सामग्रियों की पूर्ति के लिए खरीदारी करने जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। दुकान खुलते ही सूचना के बाद एसडीएम महेश मंडलोई ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए दुकानें को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो आगामी दिनों में शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में भी इसी तरह की कार्यवाही करने के संकेत मिले हैं।



