जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा के कार्यो का किया निरीक्षण


डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने आज जनपद पंचायत मझौली, मेहदवानी की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत पायली व खरगवारा में चल रहे मनरेगा योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रमिकों से बात की और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दो गज की दूरी पर रह कर कार्य करने व हर दो घंटे में साबुन से हाथ धोने को भी कहा गया है। श्री विश्वकर्मा ने कल बुधवार को जनपद पंचायत मेंहदवानी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश कुमार पांडे को दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्माण कार्य करवाए जाने के आदेश दिए गए हैं। सभी तरह के निर्माण कार्यों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए कोई भी श्रमिक बिना मास्क के कार्य न करें,कार्य पर आने वाले सभी श्रमिकों को दो-दो मास्क उपलब्ध को कहा गया है, इसी दौरान जिला पंचायत के श्री विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायतों में बनाए गए कंटोनमेंट एरिया का निरीक्षण किया और आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से भी चर्चा की । उन्होंने इस अवसर पर श्रमिकों एवं ग्रामीणों से खाद्यान्न वितरण की भी जानकारी ली गई है।



