समाजसेवी विश्वनाथ चौरसिया ने रोगी कल्याण समिति के नाम एक लाख रु का चेक दिया

गोवर्धन गुप्ता मैहर । करोना महामारी के दौरान जनहित में उम्दा कार्य करने वाले मैहर के यशश्वी विधायक नारायण त्रिपाठी के आवाहन पर जन सहयोग से आज एक संकल्प पूरा हुआ। विधायक के प्रयास और जन सहयोग से आक्सीजन प्लांट मैहर सिविल अस्पताल पहुँचा। जल्द ही यह सुविधा स्थानीय जनो के लिए मुहैया होगी। ऐसे में क्षेत्र के समाज सेवियों का उत्साह सातवे आसमान पर है मैहर क्षेत्र के समाजसेवी जो जनहित और समाजसेवा में सबसे अग्रणी भूमिका में रहते है समाजसेवी विश्वनाथ चौरसिया उर्फ़ गुड्डू भइया ने रोगी कल्याण समिति के नाम एक लाख रु. का चेक विधायक मैहर को सौपते हुए उनकी अच्छी सोच के प्रति आभार जताया साथ ही कहा कि माननीय विधायक मैहर जनहित में ऐसे ही आगे बढ़ते रहे जनता जनार्दन उनके साथ खड़ी है विपरीत परिस्थितियों में जो सच्चा सेवक होता है जनता हमेशा उसके साथ रहती है।



