ऑक्सीजन प्लांट मैहर पहुंचा

गोवर्धन गुप्ता मैहर। कोरोना काल में मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मैहर के नगर वासियों व क्षेत्र वासियों से एक मार्मिक अपील की थी कि मैहर को आत्मनिर्भर बनाना है ।सरकार कितनी मदद करती है वह अलग विषय है ।लेकिन हम आप मिलकर बूंद-बूंद करके घड़ा तो भर ही सकते हैं। जिस की कवायद 4 मई को एक अपील साथ मैहर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की थी, कि जनभागीदारी से मैहर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा ।जिसके लिए क्षेत्रवासी नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आज ऑक्सीजन प्लांट लगने की मुहिम रंग लाई जब गुजरात से चलकर ऑक्सीजन प्लांट मैहर पहुंचा जहां पर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ,एसडीएम सुरेश अग्रवाल ,सीएमएचओ अशोक अवधिया, मैहर सिविल अस्पताल प्रभारी प्रदीप निगम, दिलीप त्रिपाठी अमित राय विश्वनाथ चौरसिया, विनोद चौरसिया शहर के तमाम गणमान्य नागरिक सिविल अस्पताल पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट की अगुवाई की ।जैसे ही ऑक्सीजन प्लांट मैहर सिविल अस्पताल पहुंचे ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला के बरसा कर ऑक्सीजन प्लांट का स्वागत किया गया । वही ऑक्सीजन प्लांट को गुजरात से मैहर लाकर पहुंचाने वाले ड्राइवर का भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।तत्पश्चात मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन कर जल्द से जल्द मैहर को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू कर दी कहा जाता है कि एक-दो दिन में मैहर प्लांट ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाएगा । इस ऑक्सीजन प्लांट से 250 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पन्न की जा सकती है । जिससे 100 से अधिक मरीज इस ऑक्सीजन का लाभ एक साथ ले सकेंगे मैहर विधायक ने मैहर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी प्रबुद्ध जनों का क्षेत्रवासियों को नगर वासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह अक्सीजन प्लांट मैहर को आत्मनिर्भर बनाने की ओर एक सरहानीय कदम है। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के केसेस तो कम है लेकिन कोरोना की थर्ड वेव की चेतावनी के बाद अब इस दिशा में बहुत तेजी से काम करने की जरूरत है जिससे आने वाले समय मे मैहर अस्पताल में बेड्स और ऑक्सीजन की भारी किल्लत न हो सके है।



