पंकज शुक्ला एवं जेई पवन अहिरवार की खुली संरक्षण में विजली के पोल लगाने में भारी भृष्टाचार?

गोवर्धन गुप्ता मैहर। इन्सान एक गलतियों की टोकरी जब तक कोई घटना दुर्घटना न हो तब तक किस बात को लेकर गम्भीर नही होते बार बार किसी अनहोनी की की बात को मीडिया आगाह करती है उसके बाद भी जिम्मेदार लोग अपनी चंद कागज के टुकड़ों के लालच में आंखे बंद रखती है, इसका उदाहरण बीते कई दिनों से भदनपुर भटूरा मार्ग पर बिजली के पोल लगाने एवम शिफ्टिंग को लेकर लगातार हो रही अनियमितता पर खबर प्रकाशित हो रहा है लेकिन कोई सुनवाई नही मैहर क्षेत्र के विजली विभाग के डी ई पंकज शुक्ला एवम ग्रामीण जेई पवन अहिरवार की कानो पर जु तक नही रेंग रही जिसका नतीजा बीते दिनों विजली विभाग के ही अंदर ठेकेदार के माध्यम से एक कर्मचारी की बहुत दुखद घटना घट गई जिसके पास शासन की गाइडलाइन के तहत विजली पोल पर चढ़ कर काम कर रहे युवक राजेश कुशवाहा के पास किसी भी तरह का सेफ्टी किट नही था , जैसे सर में हेलमेट, पैरों में जूता, हाथों में गल्फज, के साथ अन्य उपकरण जिसमें लाइनमैन खंभे पर काम करने चढ़ गया और इसी बीच अचानक लाइट चालू गई और बुरी तरह झुलस गया इस घटना में उसी तरह नई पोल लगाने को लेकर कई महीने से कार्य चल रहा है जो इसी तरह की बड़ी लापरवाही का काम किया जा रहा है, जानकारों की माने तो ठेकेदार को लाभ पहुचाने के लिए पोल लगाने के नियमों को अनदेखी कर खुली छूट दे रखी है और बिना परमिट व परमिट देने से पहले अखबारों में प्रकाशित नही करना जिससे ठेकेदार की मनमानी पूरी तरह चर्म पर जिससे आगे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी की अंदेशा है, अब देखना है कि mprdc द्वारा इस भृष्टाचारी ठेकेदार पर जांच कर कार्यवाही करते है या इस घटिया कार्य को आंखे मूंद कर क्लियर कर भुगतान किया जाएगा।



