श्री हनुमान व्यायाम शाला का विशाल ईनामी दंगल

छिंदवाड़ा जबलपुर दर्पण । श्री हनुमान व्यायाम शाला गांधीगंज छिंदवाड़ा के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणशोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल ईनामी दंगल का आयोजन स्थानीय जगन्नाथ हाईस्कूल (लाला स्कूल), नरसिंहपुर रोड में आज दिनांक 07 सितंबर दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है । यह दंगल का 75 वाॅ वर्ष है । श्री हनुमान व्यायाम शाला के मीडिया प्रभारी दिनेश बंदेवार ने बताया कि इस दंगल का आयोजन स्व. बाबूलाल इवनाती, प्रेमा उस्ताद, बब्बू उस्ताद की स्मृति में किया जाता है । दंगल में प्रतिवर्ष अनुसार छिंदवाड़ा, सिवनी, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खण्डवा, बलिया, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण भारत से पहलवान यहाॅ आकर अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हैं । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रमेश पहलवान निभायेंगे साथ ही दंगल में दंगल समिति का निर्णय मान्य होगा । श्री हनुमान व्यायाम शाला के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मागो एवं संचालक भोला इनवाती ने देश एवं प्रदेश के सभी नामी गामी पहलवानों को इस दंगल में आमंत्रित किया गया है । दंगल समिति के सदस्य अर्जुन सिंह राजपूत, विनोद पटेल, नरेश मालवी, विनोद साहू, ईनू साहू , मनमोहन इवनाती, राजू सेंगर, सिद्धिकी भाईजान, अमित बैस, संतोष स्वर्णकार, सौरभ, अमन, पप्पू, शिवा आदि ने सभी दंगल प्रेमी बंधुुओं से समय पर उपस्थित होने की अपील की है ।



