खबर प्रकाशन के बाद अवैध अतिक्रमण को हटाने कूंड़ा गांव पहुंचे तहसीलदार,पक्षपात करने के लग रहे आरोप

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कूंड़ा गांव में अतिक्रमण करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे पंचायत स्तर के कई शासकीय कार्य भी लगातार प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत स्तर के शासकीय कार्य सहित अन्य समस्याओं को देखते हुए दैनिक जबलपुर दर्पण अखबार भी अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित कर रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन प्रशासन द्वारा कल शुक्रवार को अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए विभागीय अमला को मौके पर भेजा। गौरतलब है कि मौके पर पहुंचे डिंडोरी तहसीलदार दल-बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे,जहां अतिक्रमणकारियों ने पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि गांव के अन्य शासकीय जमीन पर भी बेतहाशा कब्जा किया गया है, जहां से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं की जा रही,बल्कि रोजी-रोटी कर जीवन यापन कर कमानें खाने वाले लोगों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है, जिससे कुछ स्थानीय ग्रामीण कार्यवाही को अनुचित बता रहे।



