मौसम की बेरुखी से रोपा लगाने के कार्य प्रभावित होने के दिख रहे आसार

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में लगातार पिछले कई दिनों से मौसम साफ होने से किसानों को बारिश न होने की चिंता सता रही है। बताया गया कि जिले भर में खेती किसानी के कार्य इन दिनों तेजी से चल रहे हैं, किसान खेतों में धान के रोपा लगवाने में जुटे हुए हैं, लेकिन मौसम की बेरुखी से किसान चिंतित व परेशान नजर आ रहे हैं। क्षेत्रीय किसानों की माने तो जिले भर में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ दिख रहे हैं, क्षेत्रों के कई इलाकों में बारिश पिछले कुछ दिनों से अच्छी तरह नहीं हुई, जिससे किसानों को खेतों में धान की रोपा लगाने के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।गौरतलब है कि जिले के अधिकांश क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधाएं नहीं है, किसान बरसाती पानी पर ही पूर्णतः निर्भर रहते हैं, समय पर बारिश नहीं होने से किसानों के खेती के कार्य प्रभावित होने लगते हैं। स्थानीय किसानों कि मानें तो किसानों के खेतों में सिंचाई सुविधाएं ना होने से जिले के किसान पिछड़ेपन का अहसास कर रहे हैं, क्योंकि किसान बारिश पर ही निर्भर होते हैं।



