आज जिले भर में मनाया जाएगा अन्न उत्सव कार्यक्रम, दुकानों में व्यापक स्तर पर तैयारी

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। आज शनिवार 7 अगस्त को जिले भर में अन्न उत्सव कार्यक्रम मनाने को लेकर शासन प्रशासन स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बकायदा जिलेभर के उचित मूल्य की दुकानों में रंग रोगन करते हुए दीवार लेखन भी करवा दिए गए हैं।बकायदा कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोशल मीडिया में कार्यक्रम को प्रसारित भी किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता पूर्वक संचालन करवाने के लिए भाजपा के मंडल शाहपुर अध्यक्ष जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एडवोकेट सुशील राय ने हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण करते हुए अन्न उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के मार्गदर्शन में भाजपा शाहपुर के मंडल अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष एडवोकेट सुशील राय ने आनाखेड़ा और कसईसोडा में जाकर खाद्यान्न पात्रता पर्ची का वितरण किया। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आगामी 7 अगस्त को शनिवार को अन्न उत्सव के माध्यम से पात्र परिवारों को निःशुल्क राशन वितरण किया जावेगा। हितग्राहियों से कहा गया कि आप शनिवार को अपने राशन दुकानों में जाकर थैला से राशन प्राप्त कर सकते हैं,यह कार्यक्रम आगामी नवंबर महीने तक निःशुल्क राशन दिया जावेगा। निमंत्रित कार्यक्रम के दौरान मंडल महामंत्री रामानुज राव, अधिवक्ता मिथिलेश कनौजिया व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



