जिले भर में गुरुवार को 13 हजार 800 लोगों का किया गया वैक्सीनेशन
डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान-2 के दूसरे दिन गुरूवार को जिले में शाम 5ः00 बजे तक 13 हजार 800 व्यक्तियों को टीका लगाया गया है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक अफवाह फैली हुई थी, जिससे कोविड-19 का टीका लगवाने से लोग कतरा रहे थे। लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जन जागरूकता आने लगी है, जिससे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर लोग कोरोना का टीका लगवाते हुए नजर आ रहें हैं। कल गुरुवार को जनपद पंचायत अमरपुर में 1765, जनपद पंचायत बजाग में 1750, जनपद पंचायत डिंडौरी में 3100, जनपद पंचायत करंजिया में 1650, जनपद पंचायत मेहंदवानी में 1536 व जनपद पंचायत समनापुर में 2149 सहित जनपद पंचायत शहपुरा में 1850 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। बताया गया कि इसी तरह गुरूवार को शाम 5ः00 बजे तक जिले को प्राप्त लक्ष्य के मुकाबले 76.67 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। गौरतलब है कि टीकाकरण महाअभियान-2 के दूसरे दिन भी प्रातः 9ः00 बजे से टीकाकरण प्रारंभ किया गया था, जहां टीकाकरण महाअभियान-2 में युवा वर्ग के साथ-साथ बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन भी शामिल हुए थे।वैक्सीनेशन के बाद लोगों में उत्साह देखा गया, टीकाकरण के दौरान लोग सेल्फी खिंचकर समय को यादगार बना रहे थे।