जेल ले जाते समय हथकड़ी सहित दो मुजरिम पुलिस गिरफ्त से हुए फरार
अमरकंटक पुलिस की गिरफ्त से आज दो मुजरिमो के हथकड़ी सहित फरार होने की सूचना प्राप्त हो रही है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरकंटक थाना की पुलिस आज 2 आरोपियों को राजेन्द्रग्राम न्यायालय में पेश करने लेकर आई थी जिन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया था जेल ले जाने के दौरान बस स्टैंड राजेन्द्रग्राम से दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है दोनों आरोपियों को 223, 337, 506, 34 की धाराओं के तहत न्यायालय में पेश किया गया था । मिली जानकारी अनुसार दोनो ही आरोपी रिश्ते में भाई हैं जो काफी दिनों से न्यायलय में उपस्थित नही हुए तब गिरफ्तारी वारेंट में थाना पुलिस अमरकंटक द्वारा राजेन्द्रग्राम न्यायलय में पेश किया गया जँहा न्याययिक हिरासत में जेल भेजा जाना था दोनो आरोपियों जे साथ पुलिस मौजूद रही और राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड में बस का इंतजार करने लगे तभी मौका देखकर दोनो आरोपी फरार हो गए जिनकी पतातलासी में पुलिस दल जुटा हुआ है।
इनका कहना है
दोनों फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा(
अखिल पटेल, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर