यूवा कांग्रेस अमरकंटक ने नगर परिषद अमरकंटक को 10 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

अनुपपुर / पवित्र नगरी अमरकंटक मे जनता की मांग पर आज दिनांक को यूथ कांग्रेस अमरकंटक ने 10 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित रहे प्रदेश सचिव धर शर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमरकंटक बिरू तंबोली, विधानसभा महासचिव प्रकाश द्विवेदी ,राकेश दरकेश , भुवनेश्वर दूबे , सोमू दूबे व युवा कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ज्ञापन में विशेष रुप से मांग की गई :-
1- कपिल धारा वाहन पार्किंग, कोटी तीर्थ वाहन पार्किंग निशुलक किया जाय
2 मा नर्मदा जी के मंदिर समीप स्थित छोटे छोटे दूकानदारो के लिए स्थाई जगह आंवटीत किया जाये
3-मारवाणी भोजनालय को नगर परिषद अपने अंतर्गत लेकर नये प्रक्रिया से संचालित की जाए
4-अमरकंटक में हो रहे शासकीय निर्माण पर ठेकेदार को यह आदेश दिये जाये की वह अपने कार्य प्रणाली का पूरा विवरण कार्य स्थल पर बोर्ड लगाकर प्रस्तुत करें
5-अमरकंटक में आवरा पशु सड़क पर विचरण करते हैं जिससे यातायात में वाहन अवरूद्ध होते है जिसकी व्यवस्था की जाए
6-मैकल पार्क अमरकंटक का सौंदर्यकरण किया जाये
7-दक्षिण तट पर परिक्रमा वासियों के रुकने की व्यवस्था की जाए
8- वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर में हो रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जाए
9- वार्ड क्रमांक 13 टिकरी टोला परिक्रमावासी मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द कारया जाये ।



