स्कूल षिक्षा विभाग में स्थानांतरण के पूर्व उच्च पदभार

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेष के सभी जिलों के षिक्षा विभाग में स्थानांतरण किए जाने है परंतु यह स्थानांतरण से पहले षिक्षा विभाग में षिक्षकों को दिए जाने वाला उच्च पदभार दिया जाना चाहिए। इसके बाद जो जगह रिक्त है उसमें षिक्षकों का स्थानांतरण किया जाना चाहिए। जिससे किसी भी तरह से षिक्षक व विद्यार्थी सफर न कर सकें। और किसी भी तरह से शैंक्षणिक कार्य प्रभावित न हो सके।
संघ ने आगे बताया कि उच्च पदभार सबसे पहले प्राथमिकता से स्थानीय स्तर पर षिक्षकों को यदि उनके स्कूलों में जगह है तो वहीं पर फिर उनके संकुल स्तर पर और यदि उनके स्कूलों एवं संकुलों में जगह नहीं बनती है तब ब्लाॅक स्तर पर उच्च पदभार दिया जाना चाहिए। जिससे सामांजस्य बना रहेगा और स्कूलों में शैंक्षणिक कार्य प्रभावित भी नहीं होगा। अतः सर्व प्रथम प्राथमिकता से उच्च पदभार दिया जाना चाहिए फिर स्थानांतरण किए जाने चाहिए।
संघ के जिलाध्यक्ष-राॅबर्ट मार्टिन, दिनेष गौंड़, राकेष श्रीवास, हेमंत ठाकरे, राजकुमार यादव, फिलिप अन्थोनी, सुधीर पावेल, विनोद सिंह, गुडविन चाल्र्स, उमेष सिंह ठाकुर, सुनील झारिया, क्रिस्टोफर नरोन्हा, एनोस विक्टर, मनीष मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, रामदयाल उईके, धनराज पिल्ले, सुधीर अवधिया, आबिद खान, अफरोज खान, देवेन्द्र पटेल, रऊफ खान, मनीष झारिया, गोपीषाह, रवि जैन, नेत राम, नीरज मरावी, वीरेन्द्र श्रीवास, विजय झारिया, सुनील स्टीफन, विनय रामजे, प्रदीप पटेल, रामकुमार कतिया, सरीफ अहमद अंसारी, आषीष कोरी, मनीष मिश्रा, संतोष चैरसिया, एस.बी.रजक, अजय मिश्रा, सुखराम विष्वकर्मा, रामाधर चैधरी, आदि ने प्रदेष के सभी जिलाषिक्षा अधिकारियों से मांग की है कि हर जिले में पहले षिक्षकों को उच्च पदभार दिया जाए फिर षिक्षकों का स्थानांतरण किया जाए।



