जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

बैक में जमा करने हेतु दिये गये शासकीय 11 लाख 50 हजार रूपये बैंक में जमा न कर

जबलपुर दर्पण । नाम पता गिरफतार आरोपी:-प्रजापति अनिल कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी सालीवाड़ा

जप्ती- 11 लाख 50 हजार रुपये व शासकीय दस्तावेज ।थाना केण्ट में दिनंाक 20-5-23 की रात उप निरीक्षक जय प्रकाश उम्र 58 वर्ष ने लिखित शिकायत की थी कि वहं 29 वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल जमतरा केम्प में कार्यरत है । दिनंाक 18-5-23 को 29 वाहिनी में कार्यरत दल (जीडी) भगवानदास शर्मा द्वारा केन्द्रीय पुलिस कल्याण भंडार 29वीं वाहिनी का 11 लाख 50 हजार रूपये केन्द्रीय पुलिस कल्याण भंडार 29 वीं वाहिनी के भारतीय स्टेट बैंक सदर शाखा जबलपुर शासकीय खाता में जमा कराने हेतु वाहिनी डाक रनर दल (जीडी) प्रजापति अनिल कुमार के सुपुर्द किया गया , उक्त कर्मी द्वारा दिनांक 19-5-23 की भारतीय स्टेट बैंक सदर शाखा जबलपुर में उक्त धन राशि 11 लाख 50 हजार रूपये जमा की जानी थी परन्तु कर्मी के कथनानुसार उक्त कर्मी बैंक पहुॅचने से लगभग 1 किलो मीटर पूर्व लघुशंका हेतु लगभग 12-45 बजे सडक पर ओपन टायलेट के पास सरकारी मोटर सायकल पर बैग रखकर गया, एक मिनिट बाद देखा तो पैसों से भरा बैग गुम हो गया जिसकी सूचना उक्त कर्मी द्वारा कमान अधिकारी 29 वीं वाहिनी को यथा शीघ्र न देते हुये दिनंाक 19-5-23 को लगभग 19-45 बजे दी गई । तस्दीक पर पाया गया कि उक्त कर्मचारी द्वारा दी गई रकम बैंक में जमा न कर गड़बड़ किया गया प्रतीत हेाता है ।
प्रजापति अनिल को दिनांक 19-5-23 को अपने आफिस से 11 लाख 50 हजार रूपये भारतीय स्टेट बैंक सदर में जमा करने के लिये दिये थे जो रूपये जमा नहीं किया शिकायत पर प्रजापति अनिल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 117/23 धारा 406, 408 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कंुमार अग्रवाल एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक कैंट /उ.पु.अ. मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कैंट श्री आरके. सोनी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा अनिल प्रजापति उम्र 30 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी जिसने बताया कि उसने दिनाँक 18.05.23 को रुपये बैंक में जमा नही किया था, रूपयों कोे अपने घर में वाक्स में छिपाकर रख लिया था तथा दिनांक 19.05.23 को खाली बैग व कुछ दस्तावेज लेकर बैंक के सामने गया था तथा पूरा दिन यहाँ वहाँ बैग लेकर घूमता रहा बाद में पुल नं. 03 के पास झाडियो में बैग और दस्तावेज फेक दिया था, साथ ही बताया कि उसने एसबीआई बैंक तिलहरी से 15 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया था एवं गाँव में घर बनाया था जिसका काफी कर्ज था इस कारण उसने कर्जा चुकाने की नियत से उक्त रकम घर में छिपाकर रख लिया था । दिनाँक 19.05.23 को घूमने के वाद केम्प जमतरा में पहुचकर अपने वरिष्ठ अधिकारियो को बैग पैसे सहित गुमने की सूचना दिया था ।
आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर में छिपाये हुये 11 लाख 50 हजार रुपये तथा पुल नं. 03 के पास से बटालियन के कुछ शासकीय दस्तावेज जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय भूमिका:- अमानत में ख्यानत कर रूपये हडपने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर खुर्द बुर्द किये गये 11 लाख 50 हजार रुपये एवं शासकीय दस्तावेज जप्त करने में थाना प्रभारी केन्ट श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, उप निरीक्षक गौरीशंकर यादव, उप निरीक्षक गणपत मर्सकोले, आरक्षक नरेन्द्र, शक्ति, नरेश भलावी, अजीत, महिला आरक्षक निकिता सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88