बनारसी दास भनोत वार्ड में जनता का मिल रहा आत्मीय आर्शीवाद
जबलपुर दर्पण। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 100 के कांग्रेस प्रत्याशी पं. तरूण भनोत ने आज अपने गृह वार्ड पं. बनारसी दास भनोत वार्ड में जनसंपर्क के लिए निकले तो महिलाओं ने घर से निकलकर उन्हें तिलक लगाया, गले से लगाया और आश्वस्त किया कि यह चुनाव हम लोग लड रहे है, आप तो बेफिक्र होकर प्रचार करें। बुजुर्ग महिलाओं ने बड़े स्नेह और दुलार से जब पीढियों की विरासत का स्मरण करते हुए विजयी होने का मंगलाशीस दिए तो तरूण भाई भावविभोर हो गए। पं. तरूण भनोत ने आज वार्ड के दुर्गामाता मंदिर में पूजा अर्चना कर सबकी सुख समृद्धि की कामना की, फिर एन.ई.एस. कम्पाउण्ड, लक्ष्मी कालोनी, पान बरेजा, परेता अगरबत्ती, खालसा कालेज, खेरमाई मंदिर, कालीमाता मंदिर, पीपल मोहल्ला, बढई मोहल्ला, में जनसंपर्क किया।
महिलाओं के एक समूह को उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि सुरक्षित महिला ध्येय पर हमारी सरकार काम करेगी। 18 वर्षो से प्रदेश और जबलपुर में लगे महिला दुष्कर्म के कलंक को मिटाएंगे। थाने में विशेष महिला सेल, पर्याप्त महिला बल, सी.सी.टी.व्ही कैमरे के साथ, महिलाओं को रोजगार हेतु पश्चिम के हर जोन में महिला सिलाई और कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जाऐंगे। कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए केयर सेंटर (झूलाघर) खोलेंगे। महिला काॅलेज खोलेंगे और विद्यायक पाठशाला में महिलाओं को प्राथमिक्ता देंगे। अनगढ महावीर मंदिर में पूजन अर्चन किया, इस दौरान क्षेत्र के घरों से महिलाओं, बच्चों, युवाओं का समूह द्वार-द्वार घूमकर अपने प्रिय तरूण भैया को विजयी बनाने का आग्रह करते हुए पं. तरूण भनोत ने महिलाओं और बुजुर्गो से आर्शीवाद और शुभकामनाऐं ग्रहण की। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के नागरिक सर्वश्री कपिल बत्रा, अमर रजक, शिशिर तिवारी, रमेश पहलवान, अनिल रजक, रामदास रजक, परेता जी, नीलेश राव, अंबिका रजक, सतीष चैरसिया, सूरी चैरसिया, श्रीमति ममता ठाकुर, शीला सेन, गुलजार, दिप्पे जी, सतीश मिश्रा, किरीट राठौर, राजू बर्मन, नीरज परमार, अनिल झारिया, आशाराम, सतपाल सिंह, संकेत राठौर, शैलेश रजक आदि का सक्रिय योगदान रहा।



