सिंग्रामपुर में हवा कंप्रेशर टैंक में विस्फोट,एक की मौत, अन्य घायल

जबलपुर दर्पण जबेरा ब्यूरो। सिंग्रामपुर गांव से कुछ ही दूरी पर दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे के मुख्य सड़क पर श्याम सुंदर विश्वकर्मा के वर्कशॉप में हवा के अधिक दबाव से धमाके के कारण कंप्रेशर की टंकी फट गई। टंकी फटने से दुकान में सामान खरीदने गए नवीन पिता पंचम लाल विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी सिग्रामपुर की दर्दनाक मौत हो गई है वही वर्कशॉप संचालक के पुत्र चन्नू पिता श्यामसुंदर विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए निजी वाहन से जबलपुर रेफर किया गया है हादसा सुबह दस बजे का बताया जाता कंप्रेसर मशीन फटने का हादसा इतना खतरनाक था कि वर्कशॉप के परखच्चे उड़ गए हैं वही दीवाल तक फट गई है वर्कशॉप संचालक सिर में गंभीर चोट बताई जा रही जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जबलपुर भेज दिया गया है वहीं हादसे की खबर लगते ही चौकी प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं मृतक नवीन पिता पंचम लाल विश्वकर्मा के शव की पंचनामा कार्रवाई के उपरांत पीएम के लिए जबेरा शव गृह भेजा गया है खतरनाक हादसा सिग्रामपुर ग्राम दमोह जबलपुर मेन रोड पर घटित हुआ है कंप्रेसर मशीन में विस्फोट के चलते गांव में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया है पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है




