सराहनीय पहल:युवाओं ने कोरोना के प्रति जागरूकता लाने उठाया बेड़ा

घर-घर जाकर कर रहे सैनिटाइजेशन और लोगों से दिशा-निर्देश पालन की अपील
छतरपुर।कोरोना महामारी रूपी जंग को जीतने देश की युवा शक्ति भी इससे निपटने के प्रयासों में उत्साहपूर्वक कोरोना वॉलंटियर्स के रूप में सराहनीय योगदान दे रहे है।
कुछ इसी तरह का सराहनीय कार्य छतरपुर जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम पंचायत पठापुर में देखने मिला है।जहां तीन युवाओं की टीम ने अपने स्वयं के बल पर अपने गांव को जागरूक करने और सैनिटाइजेशन का बेड़ा उठाया है।टीम के ही सदस्य एम एल अहिरवार ने बताया कि वह अपने दो अन्य दोस्तों तिरेन्द्र अहिरवार और सुनील हरदेव के साथ मिलकर अपने गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे है ।वहीं घर-घर जाकर प्रवासी मजदूरों सहित सभी लोगों को कोरोना महामारी की गंभीरता को समझाते हुए,सतर्कता बरतने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की बात समझा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के दौरान स्वयं भी पूर्ण सावधानी बरत रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहें है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह अभी छतरपुर के ही स्थानीय शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में अध्ययनरत भी हैं।वहीं उनके द्वारा किए जा रहे इस कार्य के लिए लोगों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है।



