कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाएगेः पथ के साथ दी विदाई

जबलपुर दर्पण। संत अलॉयसियस महाविद्यालय के प्रेरणा प्रेक्षागृह में शिक्षा विभाग द्वारा बी. एड.चतुर्थ सेमेस्टर के प्रक्षणार्थियों हेतु शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. वलन अरासू जी द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ, कार्यक्रम के अंतर्गत प्रज्जवलित दीप की ज्योत से ज्योत जलाते हुए बी. एड. चतुर्थ सेमेस्टर के प्रक्षणार्थियों ने यह शपथ ली कि वे भविष्य में उन्हें सौपे गये समस्त उत्तरदायित्त्वों का सत्यनिष्ठापूर्वक पालन करेंगे। तत्पश्चात बी. एड. द्वितीय सेमेस्टर के प्रक्षणार्थियों द्वारा अपने सीनियर्स की विदाई हेतु रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तूत किये गये जैसे- कैसे हुआ, कैसे हुआ तू इतना जरुरी कैसे हुआ, यारों दोस्ती बड़ी ही अजीब है, जो तू छू ले प्यार से, गीतों ने समा बांधा तो भांगडा, राजस्थानी फोक डॉसने सभागार में उपस्थित सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में बी. एड. प्रक्षणार्थियों को भावी जीवन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा एक शिक्षक देश का निर्माता होता है जो विद्यार्थियों के जीवन में चमत्कार करने की क्षमता रखता है। डॉ. किरण मिश्रा विभागाध्यक्ष – शिक्षा संकाय द्वारा बी. एड. प्रक्षणार्थियों को एक अच्छे शिक्षक के दायित्त्वों संबंधी की-वर्ड बताये गये। मंच संचालन भावना केशव, अजहर नेहा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन ऋषभ ( बी. एड.चतुर्थ सेमेस्टर) द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. श्रीमान रोशन सोंधिया, श्रीमान हरीश दुबे, डॉ. तापसी नागराज, डॉ. सुशमा पिल्ल, सीमा पोटफोडे, नेहा नामदेव, वीरेन्द्र कुमार चुटेलकर, ज्योति राजपूत का सहयोग सराहनीय था ।



