भवरसेन घाट में दो युवकों की जल समाधि
सीधी जबलपुर दर्पण। जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत सोन नदी के भवरसेन घाट में आज सुबह स्नान के लिए गए तीन दोस्तों में दो की जल समाधि बन गई। वहीं तीसरा युवक पूरी तरह से सुरक्षित रहा। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे पुलिस चौकी खड्डी अंतर्गत कुशमहर गांव के निवासी अमित पाण्डेय पिता संजय पाण्डेय उम्र 25 वर्ष, विजय अग्रिहोत्री पिता बीरेन्द्र अग्रिहोत्री 24 वर्ष एवं दीपक द्विवेदी स्नान करने के लिए गांव से करीब 35 किलोमीटर दूर सोन नदी के भवरसेन घाट में गए थे। जब यह युवक भवरसेन घाट में स्नान कर रहे थे उसी दौरान गहरे पानी में डूबने लगे। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की मदद से दीपक द्विवेदी को बचा लिया गया। लेकिन अमित पाण्डेय एवं विजय अग्रिहोत्री की गहरे पानी में जल समाधि बन गई। सूचना मिलने पर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी, खड्डी चौकी प्रभारी नीरज कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे दोनो युवकों के शवों की सर्चिंग शुरू कराई गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के पश्चात सुबह करीब 11 बजे पानी के अंदर से दोनो शवों को गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया।
इनका कहना है।
सोन नदी के भवरसेन घाट में कुशमहर निवासी दो युवकों के डूबने की सूचना सुबह करीब 9 बजे मिली थी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुबह करीब 11 बजे दोनो शवों को बाहर निकलवा लिया गया। पोस्टमार्टम कार्यवाही के पश्चात शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।



