अग्नि एवं सुरक्षा मापन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जबलपुर दर्पण। संत अलोयसियस स्कूल पोलीपाथर प्रेक्षागृह में शाला प्रबंधकफादर एस जी विल्सन ,शाला प्राचार्य श्रीमती सीमा टॉमी एवं समस्त शिक्षक गण तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में आग एवं सुरक्षा मापन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें शिक्षक एवं विद्यार्थियों को उनकी योग्यताओं के आधार पर प्रथम तीन स्थानों से पुरस्कृत किया गया। यह प्रतियोगिता 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी ।जिसे गृह मंत्रालय महानिदेशक अग्निशमन सेवाएं नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षककीतरफसे स्टीलैसइंडस्ट्री रिछाई के चीफ फायर एग्जीक्यूटिव श्री सोमैया द्वारा आयोजित किया गया था। कक्षा 9 वीं से 12 वी के विद्यार्थियों हेतु भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कारमेंअग्निशमन यंत्र एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। शाला प्रबंधक श्रद्धेयफादर एस जी विल्सन एवं शाला प्राचार्या सीमा टॉमी ने संबंधित संस्था द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका एम डी पीटर के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।



