खास खबरडिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश
नवागत अपर कलेक्टर जे.पी. यादव ने संभाला पदभार

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में सोमवार को नवागत अपर कलेक्टर जे.पी. यादव ने पदभार ग्रहण कल लिया। गौरतलब है कि श्री यादव 2014 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं, श्री यादव इसके पूर्व मंडला जिले में पदस्थ रहे। पदभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने जिले में प्रशासनिक कार्यों की प्राथमिकताओं पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्परता से कार्य करेंगे। श्री यादव ने डिंडोरी जिले के विकास कार्यों को गति देने एवं शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन पर विशेष जोर देने की बात कही।



