रीवा संभाग के सक्रिय आईजी गौरव राजपूत ने पशु तस्करी और मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहा जोरदार अभियान

सतना जबलपुर दर्पण । डिविजनल पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत अपनी तेजतर्रार और संवेदनशील कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में पशु तस्करी और मादक पदार्थों के मामलों में कड़े कदम उठाए, जिससे क्षेत्र में अपराध में काफी कमी आई है। उनकी सक्रियता और जवाबदेही से रीवा संभाग में सुरक्षा की स्थिति बेहतर हुई है और जनता में पुलिस पर विश्वास बढ़ा है।
नशे से दूरी पर विशेष अभियान-पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत का नशा विरोधी अभियान काफी जोरदार है। वे नशे के खिलाफ सुधरात्मक अभियान चला रहे हैं, जिसमें मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन रोकने के लिए सख्त कार्रवाई हो रही है। उनके प्रयासों से इलाके में नशे का निषेध बढ़ा है और आम लोगों की सुरक्षा बेहतर हुई है।



