ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर आज ग्राम बर्रा में धूम धाम से नाग शैला का आयोजन

सिवनी जबलपुर दर्पण । बुधवार को ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर केवलारी विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह जी ने समस्त ग्रामवासी भाइयों के साथ बसंग देव महाराज की पूजन किया और पटो में नाग देवता को दूध पिलाया।
तत्पश्चात बसंग देव महाराज के स्थान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सभी सपाहर वाले भक्तों के द्वारा नाग शैला की मनमोहक झाँकी निकाली जिसमे वरिष्ठों के साथ मिलकर युवाओं ने भी नाग शैला झांकी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
यह पर्व नाग देवताओं के सम्मान में मनाया जाता है, मान्यता है कि इस दिन नागों की पूजा करने से जीवन में शांति, सुख-समृद्धि आती है। इस अवसर पर नाग शैला की झाँकी देखने के लिए समस्त ग्रामवासी माताएं बहनों, भाइयों, बच्चों एवं बुजुर्ग की गरिमामयी उपस्थिति रही।



