खाद संकट पर महिला कांग्रेस सचिव का हमला

सतना जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव प्रभा जित्तू बागरी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में खाद का भारी संकट है, लेकिन सरकार स्थिति को लेकर उदासीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार सजग होती तो आज किसानों को खाद के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता।
प्रभा बागरी ने सतना जिला प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब किसान शहर में खाद लेने आता है तो पुलिस प्रशासन को सहयोग करना चाहिए, लेकिन यहां उल्टा किसान को गाली-गलौज और अपमान का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के कुछ सिपाही किसानों से अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है।
प्रभा बागरी ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है, जो सभी के भोजन का प्रबंध करता है। ऐसे में उसका सम्मान होना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।



