नगर के बजरंग वार्ड में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र बैसाखी पर संचालित

गोटेगांव जबलपुर दर्पण । गोटेगांव नगर के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों को पूरक आहार, स्वास्थ्य जांच और रेफरल सेवाएं प्रदान करते हैं,गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषण शिक्षा,बच्चों के लिए टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य देखभाल की सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए हैं।परंतु नगर के बजरंग वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में विगत 6 से 7 वर्ष से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का शासकीय सेवा में उपस्थित ना होना चर्चा का कारण बन रहा है।इसी केंद्र में तैनात सहायिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा नेमा सेवानिवृत्त हो चुकी है उसके उपरांत भी नगर के बजरंग वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में एक स्थाई कार्यकर्ता की नियुक्ति नहीं होना कहीं ना कहीं सवाल पैदा करता है। जिससे वार्ड के बच्चे शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं।मौजूदा समय में अन्य वार्ड में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका बजरंग वार्ड का प्रभाव देख रही है।जानकारी अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र में पदस्थ आशा कार्यकर्ता का स्वास्थ्य खराब बताया जाता है और वह आंगनवाड़ी में अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हैं।अब विभाग द्वारा उचित कदम उठाकर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए केन्द्र में भारती मेहरा की जगह अन्य स्थाई आशा कार्यकर्ता की नियुक्त की जानी चाहिए।जिससे गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों को शासन की इस योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।



