घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाए, पच्चीस हजार रुपए का ईनाम पाएं

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। मध्य-प्रदेश सरकार की राहवीर योजना के तहत घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाने पर नगद पच्चिस हजार रुपए का ईनाम देने की योजना बनाई गई है। बताया गया कि डिडौरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे, विशेष यातायात जागरूकता अभियान के तहत रविवार को जेल बिल्डिंग के पास जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर चैकिंग के दौरान चालानी कार्यवाही भी की गई। जागरूकता अभियान के दौरान वाहन चालकों को जागरूकता संबंधी पम्पलेट का वितरण कर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सहायक उप निरीक्षक रामरूप विश्वकर्मा के द्वारा राहवीर योजना, हिट एंड रन योजना सहित कैशलेस ट्रीटमेन्ट योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया। रविवार को हुए यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सहायक उप निरीक्षक रामरूप विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक सुनील झिकराम, प्र.आर. राजेन्द्र मार्को, आर. अनिल मेश्राम, आर. धनपाल डोंगरे, आर. भूपेन्द्र डोल्हारे सहित दर्जनों की संख्या में वाहन चालक मौजूद रहे।



