जिला प्रशासन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योगाचार्यो के साथ संगोष्ठी

जबलपुर दर्पण। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2023 को योग दिवस पर जबलपुर में बड़े रूप में तैयारियां चल रही हैं। जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के योगाचार्यों व शहर/ग्रमीण के लोगों के जनसमूह को सहयोगी बनने का आग्रह किया है। वही 15 जून दिन गुरूवार को जबलपुर के मानस भवन पर योग से जुड़े विभिन्न संस्थाओं के योगाचार्य बैठक मै उपस्थित रहे। बैठक मै आए योगाचार्यों को जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह और नगर निगम जबलपुर आयुक्त ने बताया की योग दिवस 21 जून 2023 को मुख्य योग कार्यक्रम गैरीसन ग्राउंड में आयोजित होना है। इसके उपरांत नगर निगम क्षेत्र के 50 चिन्हित उद्यानों, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत 572 स्थानों, सहित पर्यटन व ऐतिहासिक स्थल और ग्रामीण क्षेत्र के खेल मैदान व विद्यालय परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय उपराष्ट्रपति जगदीश दंगल जबलपुर संस्कारधानी में उपस्थित रहेंगे। अतः मुख्य कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम के प्रतिभागी हेतु योग टी-शर्ट, योगा मेट, अल्पाहार एवं प्रमाण पत्र वितरण ब्यवसथा की जाना है। आयोजित कार्यक्रमों को जमीनी व ड्रोन कैमरे की नजर रखी जाएगी। मानस भवन की बैठक में श्री रामचंद्र मिशन के सदस्य व योगाचार्य, पतंजलि योगपीठ सदस्य व योगाचार्य, सत्यानंद योग केंद्र, महाकौशल संस्थान, जिले के योग एसोसिएशन, ब्रह्मकुमारी योग संस्थान, एवं शिक्षा विभाग के प्रशिक्षित योगाचार्य एवं अन्य संस्थानों के योगाचार्य, और प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं।



