राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता मे हो रहे रोचक मुकाबले

गाडरवारा जबलपुर दर्पण । प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह के विशेष प्रयासों एवं लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 69 वी राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता नगर के पुराने कॉलेज स्थित रूद्र कॉलेज मैदान मे जारी है। 19 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय व्हालीबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन दिन शनिवार को बालक एवं बालिकाओं की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने मैच जीते । इस प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, खिलाड़ी, युवा, बच्चे और दूर- दराज से नागरिक आकर मैचों का लुफ्त उठाते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैँ। आयोजित मैचों के बारे मे प्रचार प्रसार समिति सदस्य मधुसूदन पटैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरे दिन व्हालीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग के मैचों में हरियाणा ने बिहार को 3-2, उड़ीसा ने सीआईएसई को 3-2, विद्या भारती ने लक्षद्वीप, आंध्रप्रदेश ने झारखंड, पश्चिम बंगाल ने आईबीएसओ, उत्तराखंड ने चंडीगढ़, मणिपुर ने दादर और नगर हवेली, मध्यप्रदेश ने आईपीएससी को 3-0 से हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग के मैचों में गुजरात में चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में बिहार, आंध्र प्रदेश ने लद्दाख, तेलंगाना ने विद्याभारती को 3-0 एवं पश्चिम बंगाल में छत्तीसगढ़ को 3-1 से हराया। समाचार लिखे जाने तक बालक एवं बालिका वर्ग के मैच जारी रहे जो रात्रि तक पूर्ण हुए। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के दूसरे दिवस के रात्रिकालीन मैचों में बालक वर्ग में तमिलनाडु ने पंजाब, सीबीएसई ने उत्तराखंड, गुजरात ने आईबीएसई, जम्मू कश्मीर ने सीआई एससीई, दिल्ली ने नवोदय विद्यालय, असम ने उड़ीसा, राजस्थान ने मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर ने महाराष्ट्र, चंडीगढ़ ने तेलंगाना, पश्चिम बंगाल ने लद्दाख, छत्तीसगढ़ ने आईपीएसई, महाराष्ट्र ने सीआईएसई को 3-0 से, हिमाचल प्रदेश में मणिपुर को 3-1 एवं केरल ने हरियाणा को 3-2 से मात दी।इसी प्रकार बालिका वर्ग के द्वितीय दिन के रात्रि मैचों में हरियाणा ने आईबीएसओ, जम्मू कश्मीर ने सीआईएससीई, कर्नाटक में उत्तराखंड, सीबीएसई ने उड़ीसा, मध्य प्रदेश ने लद्दाख, तेलंगाना ने झारखंड को 3-0 एवं केरल ने राजस्थान को 3-2 से हराया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने रूद्र मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके अलावा तेंदूखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष विष्णु शर्मा,पूर्व नपा अध्यक्ष राजेंद्र साहू, जनपद पंचायत चीचली के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र फौजदार,मिनेन्द्र डागा,डॉ योगेश कौरव,अशोक मौलासरिया,हरिप्रताप ममार,साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना पटैल, सरोज पटैल,आनंद दुबे, अशोक भार्गव,राजीव अग्रवाल,सतीश कौरव, नरेन्द्र राय,मूरत पटैल, आदित्य शर्मा,कपिल घारू, सेवानिवृत्त प्राचार्य अनूप शर्मा, रोहित पगारे सहित अन्य अतिथियों के रूप मे उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मैदान पर पुलिस,स्कूल शिक्षा, नपा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों का सहयोग प्रतिदिन मिल रहा है। टीमों को आवास व्यवस्था से ग्राउंड तक लाने ले जाने मे परिवहन व्यवस्था से जुड़े कर्मचारी निरंतर सहयोग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के चौथे दिन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम तय हो जायेंगे



