आग लगने की सुचना : अग्निकांड में पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल

गाडरवारा जबलपुर दर्पण । नरसिंहपुर जिले की तहसील गाडरवारा तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र स्थित कौड़ियां गांव में ग्राम पंचायत नवीन भवन के बाजू में कौरव निवास में आग लगने की सुचना मिलने पर विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल (मुलायम भैया) बुधवार को अग्निकांड से पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान विधायक ने पत्रकार रजनीश कौरव सहित परिवार के सदस्यो से मुलाकात की जिनका आगजनी में भारी नुकसान हुआ। विधायक ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया और आग में हुए नुकसान का आंकलन कर सहायता प्रदान करने कहा। विधायक ने अधिकारियों ने कहा कि शासन के नियम अनुसार जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को उचित सहायता उपलब्ध कराई जाए।
विधायक ने साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से उपलब्ध सभी संभव सहायता दिलाने का आश्वासन देकर कहा कि हमारा दायित्व है कि हम एकजुट होकर पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाएं।
विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल (मुलायम भैया) के साथ हरि प्रताप ममार जिला उपाध्यक्ष भाजपा, ईश्वर सिंह गुर्जर मंडल अध्यक्ष कौड़ियां, धनंजय पटेल जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार रघुवंशी, बृजेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, आत्माराम कौरव सरपंच बरहटा (बरेली) सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।



