डिवीजनल एम एम जगदले ट्रॉफी के लिएफ़ैज़ कबीर व रुशिल खेड़ीकर का हुआ चयन

जबलपुर दर्पण। सिवनी जिले के क्रिकेट खिलाडिय़ों ने एक बार फिर निरंतर प्रयास, मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते जबलपुर संभागीय टीम में जगह बनाया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव शाहिद नज़ीर ने बताया की फ़ैज़ कबीर और रुशील खेड़ीकर का चयन प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अंडर-15 इंटर डिवीजनल एम एम जगदाले ट्राफी के लिए हुआ है। फ़ैज़ और रुशील के चयन से जिला क्रिकेट संघ को उम्मीद है जबलपुर संभाग के लिए अंडर-15 इंटर डिवीजनल एम एम जगदले ट्रॉफी में जबलपुर संभाग से खेलते हुए फ़ैज़ कबीर और रुशील खेड़ीकर अपने बेहतरीन कौशल, आत्मविश्वास और खेल भावना से टीम और सिवनी जिले का नाम रोशन करेंगे। दोनों खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने जबलपुर के लिए रवाना हो गए। फैज और रुशील को मिली इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजकुमार पप्पू खुराना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद दत्त दीक्षित, सचिव शाहिद नज़ीर, एडवोकेट पंकज शर्मा, सुरेंद्र राजपूत, जयराज सिंह सेंगर, जय श्रीवास्तव, राकेश जैन, प्रदीप नखाते, निरंजन बंटी सराठे, गोंची नागलकर, शुभम तिवारी, बंटी बिसेन सहित समस्त क्रिकेट प्रेमियों और जिला क्रिकेट संघ सिवनी के समस्त सदस्यों ने उन्हें बधाईयां प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।



