राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में खेल महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

सिंगरौली ब्यूरो जबलपुर दर्पण। सिंगरौली सांसद डॉ. मिश्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने वाला माध्यम है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलते हुए क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों की सराहना की। आयोजक समिति की ओर से सांसद समेत उपस्थित जनप्रतिनिधियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, अर्चना सिंह, राजकुमार दुबे, संतोष वर्मा, नरेश शाह, सुरेश गिरी, विक्रम सिंह, संदीप चौबे, सौरभ गुप्ता सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेलप्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



