गरिमामय रूप से मनाया गया सशस्त्र झंडा दिवस का कार्यक्रम

सिवनी जबलपुर दर्पण। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की उपस्थिति में कलेक्टर सभागार में सशस्त्र झंडा दिवस का कार्यक्रम गरिमामय रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली शाह, अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ए के दास एवं स्टॉफ सहित अन्य विभागों के विभागाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती पटले ने राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों के जवान सीमाओं पर कठिन परिस्थितियों में रहकर देश की सुरक्षा करते हैं, इसलिए शहीद परिवारों, पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के कल्याण में सहयोग करना हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले एवं अन्य अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु सहयोग राशि भी प्रदान की और सशस्त्र बल झंडा दिवस के महत्व को रेखांकित किया।



