नरसिंहपुर दर्पण

वीरांगना रानी दुर्गावती अभ्यारण – टाइगर रिजर्व के 12किलोमीटर डेंजर जोन में 2किलोमीटर रेड रोड

नरसिंहपुर जबलपुर दर्पण । जनता के लिए सड़क पर रेड कार्पेड राजधानी भोपाल से संस्कारधानी जबलपुर नेशनल हाईवे का एक हिस्सा इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है ….नरसिंहपुर से जबलपुर के बीच करीब दो किलोमीटर की फोर-लेन सड़क को एक अनोखी तकनीक से तैयार किया गया है…जो अब सुरक्षा और सुंदरता दोनों का प्रतीक बन चुकी है…

यह सड़क वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व की सीमा से होकर गुजरती है…जहां वन्य प्राणियों की मौजूदगी के कारण सड़क हादसों का खतरा लगातार बना रहता था…इसी खतरे को दूर करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यहां एक खास तकनीक अपनाई है…जिसे तकनीकी भाषा में कहा जाता है “टेबल टॉप रेड मार्किंग” इस तकनीक के तहत सड़क पर लाल रंग की उभरी हुई मार्किंग की गई है…जो वाहन गुजरने पर हल्का झटका देती है…और ड्राइवर की स्पीड अपने आप नियंत्रित हो जाती है… यह पूरा क्षेत्र पहले एक बड़ा ब्लैक स्पॉट माना जाता था…राजमार्ग चौराहे से लेकर बेलखेड़ा तक कई हादसे सामने आए थे…अब इसी हिस्से को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए करीब 12 किलोमीटर के डेंजर जोन में विशेष तकनीक का उपयोग किया गया है…जिसमें दो किलोमीटर के हिस्से में टेबल टॉप मार्किंग तकनीक अपनाई गई है…इतना ही नहीं सड़क से गुजरने वाले लोगों ने तो इस रोड को रेड कारपेट का नाम भी दे दिया क्योंकि है इस सड़क से यात्रा जितना सुरक्षित है दिखने में भी उससे कहीं ज्यादा सुंदर है इसके साथ-साथ वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिएइस प्रोजेक्ट में 25 अंडरपास (पुलिया) भी बनाए गए हैं…ताकि जंगली जानवर बिना खतरे के एक ओर से दूसरी ओर जा सकें…सिर्फ इतना ही नहीं…रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर 5 मिलीमीटर मोटी व्हाइट शोल्डर लाइन भी बनाई गई है…यह लाइन ड्राइवर को नींद आने या वाहन के किनारे खिसकने की स्थिति में तेज झटका देकर तुरंत सतर्क कर देती है… इस तकनीक का मकसद यात्रियों और वन्यजीवों दोनों का सफर सुरक्षित बनाना है…ताकि भविष्य में यह मार्ग कभी भी फिर से “ब्लैक स्पॉट” न बन पाए…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88