घर में घुस कर महिला के साथ मारपीट

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले के पुलिस चौकी खड्डी अंतर्गत ग्राम चकड़ौर नवानगर निवासी एक महिला के साथ घर घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी कितना दबंग है।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने आई पीड़ित महिला राजकुमारी तोमर ने मीडिया को बताया कि यह घटना 4 दिसंबर को दिन के लगभग 2 बजे की है, उसके द्वारा घटना की शिकायत पुलिस चौकी खड्डी में दर्ज कराई गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
पीड़ित महिला राजकुमारी तोमर ने बताया कि मेरे बाबा ससुर नीरज गुप्ता के पूर्वजों से घर बनाने के लिए जमीन लिया था। उस जमीन मेरे द्वारा किसी और के हाथ विक्रय कर दिया जिसका विरोध करते हुए बीते 4 दिसंबर को अचानक आरोपी अपने साथियों के साथ मेरे घर में घुसा और जबरन घर के अंदर से घसीटते हुए बाहर निकाला, जो वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। पीड़ित राजकुमारी तोमर ने यह भी आरोप लगाया है कि इस मारपीट की घटना में मेरे गले में पहने सोने का जेवरात गायब हो गया था जो अभी तक नहीं मिला जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है की मारपीट करने वाले लोगों द्वारा ही छीन लिया गया है। उन्होंने बताया कि नजदीकी पुलिस चौकी खड्डी में मारपीट की घटना को लेकर शिकायत की गई थी लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई, अब पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग उठाई है।



