अनफिट वेयर हाउस को बना दिया फिट

किसानों को समर्थन मूल्य मैं गेहूँ खरीदी के नाम पर किया जा रहा है गुमराह

मझौली दर्पण, ओमप्रकाश साहू। ऐसा ही मामला जबलपुर जिला के पाटन विधानसभा के मझोली छेत्र का मामला है जहाँ पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य प्रारंभ किया गया एक अप्रैल से ओर किसानों की सुबिधा के लिए नजदीक मैं ही खरीदी केंद्र बनाया गए लेकिन जब किसानों की गेहूं खरीद की बात आती है तो जो किसानों को खरीदी सेंटर मिला गेहूं लाने के लिये भाग्य श्री वेयर हाउस जो कि मझोली छेत्र मैं नहीं है 20 किलोमीटर दूर तक यह वेयर हाउस नहीँ है लेकिन कुछ अधिकारियों द्वारा जो भाग्य श्री वेयर हाउस है वह अधूरी बनी पड़ी हुई है उसका भी बिना फिटनैस के लाइसेंस जारी कर दिया गया ओर किसानों को वहां पर गेहूं खरीद के लिए सेंटर बना दिया गया यहां पर अधिकारियों की सांठगांठ से उस अधूरी पड़ी वेयर हाउस को फिट बना दिया गया है ओर शासन के नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियाँ इसमें समिति प्रबंधन की ओर प्रशासन की सांठगांठ सब मिलजुलकर काम चल रहा है ओर इसमें 30 से 40 गांव के किसान अपनी फसल बेचने आयंगे लेकिन अभी तक वेअर हाउस का पता नहीं किसानों को
पत्रकार द्वारा मोके मैं जाकर देखा गया
जब किसानों की बात को लेकर पत्रकार पहुंचे तो वहां पर किसानों को जो वेअर हाउस दिया गया गेहूँ खरीदी के लिए जो कि मझौली से सात किलोमीटर की दूरी मैं रानीताल ग्राम पंचायत है जो कि खांड समिति ओर मझौली व्र हतकार है जिन समितियों को गेंहू खरीदी का कार्य मिला है जहाँ किसानों की गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ होना है तो वहाँ पर भाग्य श्री वेयर हाउस नहीं है ओर जब पत्रकारों ने अधिकारियों को फ़ोन कॉल किया तो काल नहीं उठाया गया यहाँ लगता है कि प्रशासन ओर समिति प्रभारियों कि मिलीभगत से सब शासन को चूना लगा रहे हैं।



