श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति द्वारा नेत्र परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

जबलपुर दर्पण। श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के संस्थापक आशीष राय के नेतृत्व में 10 दिसंबर को नेत्र परीक्षण एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि साधना न्यूज़ के चैनलहेड व जंप के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अरुण सक्सेना ने आशीष राय को गाड़रवाड़ा का “तीसरा देदीप्यमान नक्षत्र” बताते हुए उनकी सामाजिक सेवा की सराहना की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक साधना स्थापक ने कहा कि संकल्प से प्रकल्प का जन्म होता है और आशीष का काम समाज के लिए प्रेरणा है। समारोह में जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष कमलेश राय, कलचुरी समाज के जिलाध्यक्ष पंकज चौकसे, साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव सहित कई अतिथियों ने भाग लिया। सेवा कार्य: सुखसागर मेडिकल कॉलेज, जबलपुर के सहयोग से 448 मरीजों का नेत्र परीक्षण, जिनमें से 101 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित कर जबलपुर भेजे गए। रक्तदान शिविर में 51 नागरिकों ने रक्तदान संकल्प लिया तथा 15 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शहर की कई सामाजिक संस्थाओं—साईं सेवा समिति, रोटरी क्लब, मानव सेवा संघ, गायत्री परिवार, ब्रह्मकुमारी, लायनेस क्लब, इनर व्हील क्लब आदि—के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जंप के कमल आलोक प्रसाद राष्ट्रीय प्रवक्ता बीएसपीएस, अमित वर्मा प्रांतीय सचिव, प्रांतीय संगठन सचिव हर्ष नायक, राजीव गौर, भोपाल संभाग अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष नरेश साहू, तीरथ श्रीवास्तव करेली, भोपाल जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा, भारत सिंह मीणा, कुरावर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मेवाड़े, भारत सिंह परिहार, कविता वर्मा, सोनू सेन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे।



