पूछताछ हेतु लिया गया चार दिन की पुलिस रिमांड पर

जबलपुर दर्पण। थाना प्रभारी केातवाली श्री राजेश बंजारे ने बताया कि दिनंाक 26-8-23 को प्रतीक जैन उम्र 33 वर्ष निवासी समदडिया ग्रीन सिटी थाना माढोताल हाल निवासी मुमताज बिल्डिंग के सामने लाल स्कूल के पास गलगला थाना कोतवाली ने लिखित शिकायत की कि वर्ष 2019 में गुरमुख आहूजा निवासी आदर्श नगर एच.डी.एफ.सी. बैंक के पीछे, थाना गोरखपुर एवं अखिल उर्फ बिट्टू चावला निवासी इ्रंद्रा स्कूल के पीछे गुप्तेश्वर थाना गोरखपुर ने उसे आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलने और लाखों की कमाई का लालच देकर की आई.डी. दी थी जिसमें वह सट्टे के जाल में फंसकर अलग अलग रकम मे कुल मिलाकर लगभग 20 लाख रूपये गुरमुख आहूजा एवं अखिल उर्फ बिटटु के पास हार गया था। जिसे उसने धीरे धीरे किश्तों में वर्ष 2019 से लेकर आज तक लगभग 12 लाख रुपये नगद अदा कर चुका है, दिनाँक 01-07-2023 को उसके मोबाईल नंबर पर एक वाइस काल गुरमुख आहूजा का उसकेे वाट्सएप पर काल आया जो उसे धमकाते हुए गाली गलौज देते हुए बोला कि 25 लाख रूपया कब दोगे, उस समय उसके साथ सागर अग्रवाल एवं रोहित भोजक साथ में गलगला मे खड़े थे तो उसने पूछा कि कौन बोल रहे हो तो गुरमुख ने गाली देकर कहा कि आवाज नही पहचान रहा क्या तो उसने अपने मोबाईल का स्पीकर ऑन किया तो बोला कि मैं गुरमुख बोल रहा हूँ मेरे 25 लाख रूपये कब तक देगा दो दिन के अंदर पैसे का इंतजाम नहीं करेगा तो तेरे और तेरे घर वालों को उठवा लूँगा और जान से मार दूंगा। उसी समय अखिल उर्फ बिट्टू चावला ने उसी फोन से बोला कि पैसा नहीं देगा तो अच्छा नही होगा तुम मुझे जानते नही हो। दिनाँक 14-08-2023 के रात्रि 09-55 बजे वह दमोहनाका में अपने दोस्त रोहित भोजक के साथ खड़ा था तभी उसकेे मोबाईल नम्बर पर एक मोबाईल से फोन आया. जिसने उसे गाली देकर धमकाते हुए बोला कि गुरमुख के यहां से पप्पू बोल रहा हूँ अभी तक पैसे क्यों नही दिया कल की डेट मे पैसे पहुंचा देना नही तो तेरे घर आकर तुझे और तेरे घर के लोगों को उठाकर ले जाऊँगा और जान से मार दूंगा, 25 लाख रूपया गुरमुख आहूजा के पास कल पहुँच जाना चाहिए या अखिल उर्फ बिट्टू चावला के पास पहुंचा देना नही तो ठीक नहीं होगा। तो उसने पूछा कि भाई तुम कौन बोल रहे हो तो कहने लगा कि गुरमुख आहूजा का ड्रायवर पप्पू बोल रहा हूँ। अगर तू गुरमुख आहूजा का 25 लाख रूपये नहीं देगा तो तुम्हारे एव तुम्हारे परिवार वालों के साथ जो भी होगा उसके जिम्मेदार तुम खुद होगे। उक्त व्यक्तियों की बात को सुनकर वह बहुत डरा हुआ है क्योंकि गुरमुख आहूजा एवं अखिल उर्फ बिट्टू चावला और पप्पू बहुत खतरनाक हैं कभी भी उसे एवं उसकेे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की गंभीर घटना कर सकते है।



