लक्ष्मी कुशवाहा बने प्रांतीय सचिव

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज संगठन के प्रांतीय महामंत्री ज़ियाउर्रहीम और प्रांतीय सचिव राजेश सहारिया की अनुशंसा पर वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ लक्ष्मी कुशवाहा को संगठन का प्रांतीय सचिव नियुक्त किया गया l लक्ष्मी कुशवाहा संगठन में लम्बे समय से संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और संगठन के प्रति समर्पण भावना से कार्य करते आ रहे है उनकी इसी संगठन के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए उन्हें पदाधिकारी बनाया गया है l आप के प्रांतीय सचिव बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी l संगठन के प्रांत अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, ज़ियाउर्रहीम, दिनेश गोंड, राकेश श्रीवास, राजेश सहारिया, फिलिप एंथोनी, सुधीर अवधिया, कादरी अहमद अंसारी, तेजभान सिंह, कुलदीप सिंह, गुडविन चार्ल्स, सुनील रिचर्डसन, सुरेंद्र चौधरी, एनोस विक्टर, उमेश सिंह ठाकुर, सुनील झारिया, मनमोहन चौधरी, सन्तोष चौरसिया, देवेंद्र भट,वसुमुदीन, गोपी शाह, राकेश गुप्ता, दीपेश जैन आदि ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l



